Jhansi Fire Tragedy : झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग ने कई बच्चों की जिंदगी ले ली है। भीषण अग्निकांड में मरने वाले बच्चों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने भी अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि उनका मन बेहद ही द्रवित है।
प्रधानमंत्री मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग में जान करवाने वाले बच्चों के परिजनों को 2 लाख के अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी। साथ ही घटना में घायल हुए लोगों को ₹50000 का लाभ दिया जाएगा।
बच्चों के परिजनों को 2 लाख के अनुग्रह राशि देने की घोषणा
साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी मेडिकल कॉलेज में मारे गए बच्चे की परिजनों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने की घटना पर भी शोक व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु चिकित्सा इकाई में लगने वाली आज की घटना में 10 शिशुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मासूम मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपार दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ ही पीएम मोदी राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में मदद करने के भी निर्देश दिए हैं।
UP CM ने की 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जहां निगरानी के बाद मृतक नवजात शिशु के माता-पिता के लिए 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। घायल शिशुओं के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50000 रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही संभागीय आयुक्त और उपमहानिरीक्षक सहित अधिकारियों को 12 घंटे के भीतर घटना की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
घटना में 10 बच्चों की मौत
शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण हादसा हो गया है।जहां बच्चों के वार्ड में आग लग गई है।इस घटना में 10 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 8 का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के मुताबिक 16 अन्य घायल बच्चे शनिवार को अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर में ऑक्सीजन युक्त एनआइसीयू तेजी से फैल गई है। घटना के समय यूनिट में 50 से अधिक नवजात शिशु का इलाज चल रहा था। प्रभावित बच्चों के माता-पिता अभी भी जवाबदेही के तलाश में है। वही कुछ बच्चों के माता-पिता की खोजबीन जारी है।