KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन हमारे देश का जाना माना शिक्षण संस्थान है। इस शिक्षण संस्थान को केंद्र सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।
आमतौर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा गठित की जाती है । यह प्रवेश परीक्षा 2री से लेकर 12वीं तक के दाखिला के लिए आयोजित की जाती है।
हालांकि केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिला हेतु कई प्रकार के कोटा सिस्टम भी संचालित किये जा रहे हैं जिनमे से सांसद कोटा को केंद्र सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है। परंतु सब भी ऐसे कई प्रकार के कोटा संचालित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवार को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला मिल सकता है जिसमें से एक स्पोर्ट्स/ खेल कोटा।
KVS Sports Quota Admission
हम सब जानते हैं, हमारे बीच कई सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो मेधावी छात्र भले ही न हों परन्तु बेहतरीन खिलाड़ी होते हैं और राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके होते हैं।
यदि आपका बच्चा भी ऐसा ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी है तो केंद्रीय विद्यालय में इन बच्चों के लिए स्पोर्ट्स कोटा संचालित किया जा रहा है। अर्थात स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत इन बच्चों को केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिला दी जा रही है।
हालांकि स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत उन्हीं बच्चों को दाखिला दिया जाता है जो सरकार द्वारा आयोजित एसजीएफआई /सीबीएसई/ राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय खेलों में प्रथम/ द्वितीय/ तृतीय स्थान हासिल कर चुके हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन में खिलाड़ी बच्चों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बनाई गई मेरिट सूची के अंतर्गत 6% की अधिकतम छूट देता है ,जिसमें ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों के बच्चों के लिए यह प्रतिशत 4% प्रतिशत की दर से बढ़ाया भी जा सकता है।
सभी छात्र जो केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं वह केंद्रीय विद्यालय संगठन में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत एडमिशन के लिए मेरिट मार्क्स में छूट प्राप्त कर सकते हैं जिसमें निम्नलिखित कैटेगरी के आधार पर छात्रों को छूट दी जाती।
KVS स्पोर्ट्स कोटा: मार्क्स छूट सूची
Sports and game | Ncc | Scout /guide | Adventure activity | Marks rebate/ relaxation |
Sgfi or equivalent | A certificate / republic day parade/ pm rally | President award / certificate | Total 6% | |
Kvs national / state level | A certificate / state level best cadet | State level award /7 proficiency badge | Total 4% | |
Kvs regional/ state level | A certificate | Third level certificate/ 5 proficiency badge | At least 10 days adventure activity | Total 2% |
KVS में स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन किस प्रकार लें?
- KVS में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच करनी होगी ।
- स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत एडमिशन के नोटिफिकेशन की जांच करने के पश्चात आपको KVS की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- आवेदन पत्र भरने के पश्चात आपको बच्चों के संपूर्ण व्यक्तिगत दस्तावेज, खेल संबंधित दस्तावेज, शैक्षणिक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
- आपके द्वारा उपलब्ध कराए दस्तावेजों का केवीएस द्वारा सत्यापन किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि बच्चा स्पोर्ट्स कोटा के लिए पात्र है या नहीं ।
- इसके पश्चात KVS स्कूल बच्चों के स्पोर्ट्स कोटा के लिए ट्रायल आयोजित करते हैं और इस ट्रायल में बच्चों के कौशल का आंकलन किया जाता है।
- इसके पश्चात KVS द्वारा बनाई गई मेरिट लिस्ट के अंतर्गत बच्चों के खेल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें परसेंटेज में रिलैक्सेशन दी जाती है और तत्पश्चात सीट आंबटन की प्रक्रिया शुरू होती है।
- यदि आपका बच्चा मेरिट लिस्ट में उच्च स्थान पर है तो उसे KVS में दाखिला निश्चित रूप दे दिया जाता है।
इस प्रकार KVS में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन देना होगा क्योंकि उम्मीदवार द्वारा ली गई ट्रायल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर एवं उम्मीदवार के प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर उन्हें सीट आंबटित की जाती है।
यदि आप भी सांसद कोटा के बंद हो जाने के पश्चात KVS में अपने बच्चों के एडमिशन को लेकर यदि चिंता चिंतित है तो स्पोर्ट्स कोटा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकता है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए पाठकों से निवेदन है कि वह KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें अथवा KVS की नजदीकी शाखा में जाकर इसका संपूर्ण विवरण प्राप्त करें।