Long Weekend Holidays Plan: साल 2025 बस चौखट तक आ पहुंचा है जल्द ही सभी के कैलेंडर बदल जाएंगे और 2024 की जगह 2025 का कैलेंडर फॉलो किया जाएगा। नए साल को लेकर हर कोई अति उत्साहित होता है।
नए साल का स्वागत नई उम्मीद के साथ किया जाता है। वहीं कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार होता है नए साल में मिलने वाली छुट्टियों का। जी हां, हर वर्ष सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियों की नई डेट शीट उपलब्ध कराई जाती है और इसी के आधार पर कर्मचारी अपना साल भर का घूमने का प्लान तैयार कर लेते हैं।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे 68 ऑप्शनल हॉलीडेज
आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं छुट्टियों की डेट शीट और Long weekend holidays plan के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं ताकि आप एक या दो दिन की छुट्टी लेकर एक लंबी छुट्टी की योजना बना सकें और परिवार के साथ होलीडेज पर बाहर जा सकें।
बता दें आने वाले साल में शनिवार रविवार के अलावा करीबन 22 दिन शासकीय अवकाश दिए जा रहे हैं। वही 68 दिनों के ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किया जा चुके हैं।
क्या होते हैं ऑप्शनल होलिडेज़
ऐसे में यदि आप कहीं बाहर घूमने की योजना बनाना चाह रहे हैं तो आप के लिए यह ऐच्छिक अवकाश काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ऐच्छिक अवकाश यानी ऑप्शनल हॉलीडे, यह ऑप्शनल हॉलीडे आमतौर पर विभिन्न महापुरुषों की जयंती पर दिए जाते हैं। इसके अलावा अलग-अलग धर्म अनुसार भी अलग-अलग तिथियों और त्योहारों को मनाया जाता है।
ऐसे में इन ऑप्शनल होलीडेज को सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाता है जिसमें से साल में तीन अवकाश कर्मचारी ऑप्शनल हॉलीडे के रूप में ले सकते हैं।
ऐसे करें छुट्टियों का प्लान
आने वाले नए साल में यदि आप एक ऐसे लॉन्ग हॉलीडे की तलाश कर रहे हैं जहां करीबन 4-5 दिन की छुट्टियां आपको मिल जाए तो बता दें अप्रैल में ऐसा मौका आ रहा है। अप्रैल के महीने में 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती की सरकारी छुट्टी रहेगी।
वहीं 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार का दिन यदि आप छुट्टी ले लेते हैं तो दो दिन की छुट्टी आपको यूं ही मिल जाएगी। इसके बाद शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टी मिलेगी और 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी दी जाएगी।
ऐसे में लगातार 5 दिन की छुट्टियों का लुत्फ आप आसानी से उठा सकते हैं और अपनी योजना बनाकर घूम सकते हैं।
अप्रैल : अप्रैल के माह में ही 18 अप्रैल गुड फ्राइडे की छुट्टी है। इसके बाद शनिवार और रविवार 2 दिन सरकारी छुट्टियां पड़ती है। ऐसे में यहां पर भी आप लंबा वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं।
मई : इसी प्रकार मई के माह में भी 1 में मजदूर दिवस का अवकाश मिलने वाला है । यदि आप 2 मई शुक्रवार के दिन छुट्टी ले लेते हैं और शनिवार और रविवार 2 दिन की छुट्टियां इसमें जोड़ देते हैं तो आपको चार दिन का एक लंबा वीकेंड मिल जाता है।
अगस्त : वही अगस्त के माह में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी शुक्रवार के दिन पड़ रही है। 16 और 17 अगस्त रविवार शनिवार और रविवार आ रहे हैं। ऐसे में यदि आप इन तीन दिनों में भी घूमने की योजना बनाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर हो सकता है।
अक्टूबर : इसी तरह 2 अक्टूबर गांधी जयंती आ रही है । यदि आप शुक्रवार 3 अक्टूबर को छुट्टी ले लेते हैं और चार और पांच तारीख अर्थात शनिवार और रविवार इसमें जोड़ देते हैं तो अक्टूबर में भी आपको चार दिन की लंबी छुट्टियां मिल जाती हैं।
यदि आप 2025 में लॉन्ग हॉलीडेज की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सूची काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है जहां आपके द्वारा ली गई एक या दो दिन की छुट्टी आपकी योजना को सफल बना सकती है।