Pension Hike: शनिवार को मुख्यमंत्री ने राज्य में अलग-अलग योजनाओं के अंदर दी जाने वाली मासिक पेंशन में 500 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं लाभार्थियों की न्यूनतम पेंशन को 1000 रुपये कर दिया है, जो कि पहले 700 से 900 रुपये थी।
राज्य सरकार ने पेंशनधारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उनकी पेंशन में 500 रूपये की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, सीएम ने मधु बाबू पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
खाते में कब से आएगी नयी पेंशन
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा बढ़ाई गयी पेंशन राशि फरवरी महीने से लागु होगी और 20 से 25 फरवरी के बीच यह पेंशनधारियों के खाते में पहुँच जाएगी।
इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन के अंदर 60-79 वर्ष वालों को 1,000 रुपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 1,200 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी।
मधुबाबू पेंशन योजना की नयी पेंशन राशि
मधुबाबू पेंशन योजना के तहत पहले लाभार्थियों को 700 से 900 रूपये प्रति माह पेंशन मिलती थी लेकिन अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद जिनको 700 रुपये मिलते थे।
उन्हें अब 1200 रुपये और 900 रुपये मिलने वालों को अब से 1400 रुपये मिला करेंगे, जो इसी महीने यानी फरवरी से लागु होगी।
इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत होने वाले लाभार्थियों के खाते में भी 500-500 रुपये जमा कराने का आदेश दिया है।
राज्य में पेंशन धारियों की संख्या
आपको बता दें कि ओडिशा राज्य में विधवा पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना से होने वाले लाभार्थियों की संख्या 23 लाख से भी ज्यादा है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस महीने मधु बाबू पेंशन योजना के तहत करीब 4 लाख से भी ज्यादा और लाभार्थियों को जोड़ने की मंजूरी दी है। जिससे इस योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्या 36.75 से भी ज्यादा हो गयी है।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family