Pension Arrears : प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कर्मचारियों के लंबित पेंशन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए वित्त विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। वित्त विभाग की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों को पेंशन भुगतान के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश जारी होने के साथ ही उनके पेंशन भुगतान की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। कर्मचारियों को 5 महीने के भीतर क्लीनचिट दिया जाएगा। साथ ही कोर्ट में जब तक मामला लंबित है, तब तक उनकी पेंशन नहीं रोकी जाएगी।
शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरण के त्वरित निराकरण के निर्देश
पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री कार्यालय में पेंशन बहाल करने की गुहार लगाई थी। जिस पर अब जल संसाधन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के तहत राज्य के सेवा निर्मित शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरण के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों को उनके पेंशन का भुगतान
इसके साथ ही आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जल्द रिटायर्ड अधिकारियों को उनके पेंशन का भुगतान किया जाए ताकि कोर्ट वाद की स्थिति निर्मित ना हो सके। इन सभी प्रकरण के निराकरण की मॉनिटरिंग विभाग अध्यक्ष कार्यालय स्तर पर किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों को जल्दी पेंशन की बहाली
ऐसे में मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों अधिकारियों को जल्दी उनके पेंशन की बहाली की जाएगी और लंबे समय से रोके गए उनके पेंशन का उन्हें भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग में इस पर मुहर लगा दी है।