PM Awas Yojana : अगर आप भी पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इधर अब आपको ब्लॉक के चेंज करने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा। योजना में आवेदन में कोई परेशानी ना हो।
इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। गांव में जाकर पात्रों का सर्वे किया जाएगा। इधर डाटा फीडिंग का काम किया जाएगा। मोबाइल से आवेदन करने में भी आसानी मिलेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत 2017-18 में
राज्य शासन के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत 2017-18 में हुई थी। इसके तहत अभी तक एक लाख 31000 से अधिक आवास तैयार हो चुके हैं। वहीं कई आवास अभी बन भी रहे हैं। इनमें तीन किस्तों में 120000 रुपए लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं।
नए नियम लागू
योजना का लाभ लेने के लिए नए नियम को लागू किया जा रहा है। आवेदक आवास के लिए मोबाइल पर भी आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए pmayg.nic.in वेबसाइट खोल दी गई है। आवेदक आवेदन करने के लिए मोबाइल से ही आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके जरिए आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन के बाद सर्वे में वास्तविक स्थिति का पता कर योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। साथ ही नियुक्त कर्मचारी अधिकारी को पात्र को मौके पर आवेदन करने से पहले चेहरे का सत्यापन करना होगा।इसी के बाद वेबसाइट खुलेगी और आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
मुखिया के नाम पर ही आवेदन
बता दे की महिला मुखिया के नाम पर ही आवेदन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में बैंक डिटेल आधार नंबर आदि की जानकारी के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। परियोजना निदेशक के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिए आवेदक मोबाइल से ही आवेदन कर सकेंगे।