PM Kisan : नया साल किसानों के लिए बेहद राहत लेकर आ सकता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए नया साल सौगात से भरा होगा।
नए साल में योजना की अगली किस्त की राशि जहां 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ इसमें इजाफा होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाया जा सकता है। किसान संगठन के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बैठक में हुई चर्चा के बाद इसका अंदाजा लगाया जा रहा है।
पीएम किसान आय सहायता को दोगुना करने की मांग
फरवरी में मोदी सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। इससे पहले हाल ही में किसान संगठन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध करने सहित टैक्स कम करने और पीएम किसान आय सहायता को दोगुना करने की मांग की है।
सालाना 6000 रूपए की तीन किस्तें
वर्तमान में पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपए तीन किस्तों में हर चार महीने पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ऐसे में फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट में मोदी सरकार इसकी राशि को बढ़ाने पर विचार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो यह राशि 6000 से बढ़कर 10000-12000 हो सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना में से एक है। इसमें किसानों को हर 4 महीने पर तीन समान किस्तों में 2000 रूपए सालाना 6000 रूपए उपलब्ध कराए जाते हैं।
9 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया जाता है। फिलहाल 9 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया जा रहा है। इसका लाभ ऐसे किसानों को मिलता है जिसके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है।
डीबीटी के तहत खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर
यह पैसा डीबीटी के तहत उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया जाता है। 18 किस्त की राशि अब तक जारी की जा चुकी है। फरवरी 2025 तक 19 क़िस्त की राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
बता दे कि इस योजना के नियम अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी क़िस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है। ऐसे में अगले साल मार्च महीने में होली से पहले किसानों को इसका लाभ दिया जा सकता है।