Railway Rule : भारतीय रेलवे द्वारा एक महत्वपूर्ण नियम को बंद कर दिया गया है।इधर भारतीय रेलवे यात्रियों को एक खास सुविधा देता था। इसे बंद कर दिया गया है। रेलवे की सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में इसका खुलासा किया गया है।
दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने आरटीआई का जवाब दिया है। जिसमें बताया गया कि ट्रेन की देरी पर मिलने वाले रिफंड की सुविधा अब बंद की जा चुकी है। इसका मतलब है कि अब ट्रेन लेट होने पर आप अपने टिकट के पैसे पर रिफंड का दावा नहीं कर सकेंगे।
प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर रिफंड की सुविधा बंद
आईआरसीटीसी ने आरटीआई के जवाब में बताया कि कुछ साल पहले ही प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर रिफंड की सुविधा बंद हो चुकी है। रेल मंत्र की मंत्रालय की ओर से आईआरसीटीसी का गठन किया गया था। यह टिकट बुकिंग और प्राइवेट ट्रेन के सभी सुविधाओं की देखरेख करती है।
सरकारी ट्रेनों के टिकट पर ही मिलेगा रिफंड
ऐसे में यात्रियों को ट्रेन लेट होने पर केवल सरकारी ट्रेनों के टिकट पर ही रिफंड मिलेगा। प्राइवेट ट्रेन के लेट होने पर कोई रिफंड यात्रियों को नहीं दी जाएगी। आईआरसीटीसी के नियम के तहत यदि ट्रेन 1 से 2 घंटे लेट होती है तो ₹100 रिफंड दिया जाता है जबकि दो से चार घंटे लेट होने पर यह राशि ढाई सौ रुपए हो जाती है।
यदि कोई यात्री ट्रेन लेट होने की वजह से ट्रेन टिकट कैंसिल करता है तो ऐसी कंडीशन में उसे किराए की पूरी राशि लौटी जाती है। बता दे कि वर्तमान में रेलवे द्वारा तेजस नाम से दो प्राइवेट ट्रेन चलाई जा रही है।