Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है।यदि आप भी राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर हो सकती है। राशन की दुकान से अब उपभोक्ता को गेहूं चावल नमक के साथ और सरसों का तेल भी मिलेगा।
मंगलवार को विधानसभा सभागार में विभागीय समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
योजना के लिए मानक तैयार करने के निर्देश
बैठक के बाद आर्य ने बताया कि प्रस्ताव को कैबिनेट के पास लाया जाएगा। फिलहाल अफसरों को योजना के लिए मानक तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है। धान खरीद के मामले में इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश का आंकड़ा संतोषजनक रहा है। वही उत्तराखंड में जल्दी अब राशन कार्ड धारकों को नमक और सरसों का तेल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अन्य प्रक्रिया में तेजी
अधिकारियों को अगले वित्तीय वर्ष में धान का आंकड़ा और बढ़ाने को कहा गया है।राशन की दुकानों के लिए आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को तेजी से स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। राशन डीलर का दिसंबर 2024 तक का लाभांश और परिवहन भाड़ा का भुगतान करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
एलपीजी गैस की रिफिलिंग को बढ़ाने के भी निर्देश
इतना ही नहीं अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस की रिफिलिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में जल्दी उत्तराखंड के राशन के आधार को बड़ी राहत मिलने वाली है।