Salary Payment : शिक्षक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द उन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा सरकारी स्कूल टीचर्स के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए उन्हें सैलरी देने के लिए राशि जारी कर दी गई है।
टीचर की सैलरी के लिए 3278 करोड रुपए जारी किए गए है।सभी जिलों को यह पैसा भेज दिया गया है। नवंबर महीने तक की सैलरी पहले ही दी जा चुकी है। ऐसे में अब दिसंबर महीने के वेतन का भुगतान कर्मचारियों को जल्दी किया जाएगा।
3278 करोड रुपए जारी
इसके अलावा कई जिलों में नियोजित शिक्षक को स्थाई नौकरी मिल गई है। ऐसे में अब उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिल चुका है।जिसके कारण उनके वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक को जल्दी सैलरी मिल जाएगी। शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 3278 करोड रुपए जारी किए हैं। पैसा सभी जिलों को भेजा गया है।
सभी जिलों को भेजा गया पैसा
विभाग ने आदेश जारी किया गया है। जिसमें सभी शिक्षकों को उनके अकाउंट में सैलरी का भुगतान जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राशि सहायक अनुदान के रूप में दी गई है। दिसंबर और आगे की महीने की सैलरी का भुगतान इन रुपयों से किया जाएगा। जिससे शिक्षकों को आर्थिक सहायता मिलेगी।
नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा
बता दे कि इससे पहले बिहार के शेखूपुर के 1163 नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई थी, उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिला है। सक्षमता परीक्षा में सफलता पाने वाले शिक्षकों को यह दर्जा उपलब्ध कराया गया है।
प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तक के शिक्षक का विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। जिसके साथ ही उन्हें अब सरकारी कर्मचारियों के समान ही वेतन का लाभ दिया जाएगा।