School Winter Vacation: साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर माह की शुरूआत हो चुकी है और कुछ ही दिन बाद यह साल खत्म होने वाला है। साल के अंतिम दिनों में और नए साल की शुरूआत में छुट्टियों का माहौल रहता है।
इन दिनों देश के कई राज्यों में जोरदार ठंडी पड़ रही है। ऐसे में सर्दी की छुट्टियों (School Winter Holiday) का स्कूली छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
हर साल दिसंबर का महीना आते ही ठंड बढ़ने लगती है और नए साल का उत्साह हर जगह छा जाता है। खासकर स्कूली बच्चों के लिए सर्दियों की छुट्टियां किसी तोहफे से कम नहीं होतीं।
उत्तर भारत में सर्द हवाओं के साथ ही स्कूलों में विंटर वेकेशन (Winter Vacation) का दौर शुरू हो जाता है। ऐसे में ठंडी के मौसम को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
इसी बीच, राजस्थान में सर्दियों की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में 27 दिसंबर से विंटर वेकेशन (Winter Vacation) शुरू हो जाएंगे। हालांकि, इससे पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं (Half-Yearly Exams) आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
Public Holiday: 6 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
12 दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं
इस बार स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों से पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
- 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक विद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा और समाज सेवा जैसे विषयों की परीक्षाएं होंगी।
- 17 दिसंबर से नियमित विषयों की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।
- ये परीक्षाएं 27 दिसंबर तक चलेंगी, जिसके बाद स्कूलों में छुट्टियां घोषित होंगी।
बीकानेर शिक्षा बोर्ड का आदेश
बीकानेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक आशीष मोदी ने नवंबर में ही परीक्षाओं के आयोजन को लेकर आदेश जारी किए।
- उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में पहली बार समान परीक्षा प्रणाली लागू की गई है।
- इसके तहत सरकारी स्कूलों में निर्धारित समय पर परीक्षाएं होंगी और इसके बाद ही छुट्टियां शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें:
सर्दियों की छुट्टियां कब से?
साल 2024 में राजस्थान शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश (Winter Break) को लेकर नई घोषणा की है। आमतौर पर छुट्टियां 25 दिसंबर से घोषित की जाती थीं, लेकिन इस बार परीक्षाओं के चलते छुट्टियों की तारीख में बदलाव किया गया है।
यह खबरें अभी Trending पर है…