Vande Bharat Sleeper : वंदे भारत स्लिपर ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने अपना ट्रायल पूरा कर लिया है। बुधवार को मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच इसका ट्रायल किया गया है। अब रेलवे बोर्ड तय करेगा कि इस ट्रेन का रूट क्या होने वाला है।
TOI की खबर के मुताबिक एक ट्रेन को चलाने के लिए अंतिम अनुमति रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन की ओर से दी जाएगी। बता दे की ट्रायल के दौरान ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ा है।
वंदे भारत के ट्रायल पहले से जा रही है और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ सकती है।इसे सुबह 7:29 पर अहमदाबाद से छोड़ा गया था जबकि दोपहर 2:45 पर यह मुंबई सेंटर पहुंच गई थी।
तय किए जाएंगे रूट
इस ट्रैन के ट्रायल्स को सुपरवाइज किया जा रहा है। इसके बाद रेलवे सेफ्टी कमिश्नर इसके मैक्सिमम स्पीड पर टेस्ट करेंगे। अंतिम परीक्षण के बाद वंदे भारत स्लीपर के परिचालन के लिए भारतीय रेलवे को ऑफिशियल सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अगले हफ्ते तक सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद इसके रूट तय किए जाएंगे।
ब्रेल नेविगेशन की सुविधा भी उपलब्ध
ट्रेन की खासियत की बात करें तो ट्रेन में इंटीग्रेटेड गैंगवे दिया गया है। जिससे कोच के बीच में अब आगमन सुविधा है। ट्रेन के दोनों सिरों पर डॉग बॉक्स, पर्याप्त लेन स्टोरेज की जगह और अटेंडेंट के लिए 38 विशेष सीट लगाई गई है। सभी कोच HL3 फायर सेफ्टी मानकों के अनुसार बनाए गए हैं। इसके साथ ही दृष्टिहीन यात्रियों के लिए ब्रेल नेविगेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
ट्रेन में आधुनिक सुविधा से लैस 11 AC 3 टियर कोच, 4 AC 2 टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच इन कोचों में टाइप बी और सी डिवाइस चार्जिंग पोर्ट फोल्डेबल्स नेक्स्ट टेबल इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम और लैपटॉप चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। फर्स्ट एसी कोच में 24 सीट है जबकि सेकंड एसी कोच में प्रत्येक में 48 सीट में देखने को मिलेगी। थर्ड एसी कोच में पांच कोचों में 67 सीट है जबकि चार कोच में 55 सीट है।