Winter Vacation News: देशभर में बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो चुकी है। सूरज की किरणें धरती पर पहुंच ही नहीं रही है।
कड़ाके की ठंड के साथ दिनभर बदली छाई हुई रहती है जिसकी वजह से ठंडी हवाएं मौसम के रूखेपन को और ज्यादा बढ़ा रही है और यही वजह है कि जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।
कड़ाके की ठंड ने बढ़ा दी सबकी परेशानी
देश के उत्तर भारत में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से रास्ते पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक दूध और पानी जैसी मूलभूत जरूरतों को लेकर भी परेशान हो रहे हैं।
वही पठारी क्षेत्र में बर्फबारी तो नहीं हो रही परंतु मौसम यहां पर भी कोई तरस नहीं दिख रहा। ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। लोग बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं ऐसे में रास्ते पर सन्नाटा सा छा गया है।
बच्चों के स्वास्थ पर हो रहा है विपरीत असर
इतनी सारी परेशानियों के बीच छोटे बच्चों को रोजाना सुबह उठकर स्कूल जाना पड़ता है। हालांकि उनके लिए यह किसी जंग से काम नहीं। कक्षा 1ली से लेकर 12वीं तक के विद्यालयों में अब अंतिम चरण की पढ़ाई शुरू हो चुकी है जल्द ही फाइनल परीक्षाएं दस्तक देने वाली हैं।
ऐसे में सभी बच्चों का विद्यालय जाना बेहद जरूरी हो गया है । परंतु बता दें बच्चों के लिए रोजाना सुबह ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है।
एक तो कोहरे की वजह से विजिबिलिटी प्रभावित होना जिसकी वजह से रास्तों पर एक्सीडेंट की संभावना ज्यादा बनी रहती है, वहीं दूसरे प्रतिकूल मौसम की वजह से इम्यूनिटी पर भी प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं।
Winter Vacation की घोषणा
बता दें इन्हीं सारी परेशानियों को देखते हुए हाल ही में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने ठंड ज्यादा होने की वजह से यूपी बोर्ड, CBSE बोर्ड, ICSE बोर्ड के सभी विद्यालयों को (Winter Vacation) बंद रखने के आदेश पारित कर दिए हैं।
यह स्कूल अब 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक बंद रखे जाएंगे। इस आदेश को जिला अधिकारी ने मौसम विभाग की आगामी भविष्यवाणी को देखते हुए जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ाने की संभावना दिखाई दे रही है वहीं आने वाले समय में कोहरे की चादर भी और ज्यादा गहरी हो जाएगी ऐसे में सुबह और रात के समय रात से बाहर निकलना काफी रिस्की हो सकता है।
अभिभावक कर रहे थे छुट्टियों की मांग
इसी के साथ ही अभिभावकों द्वारा भी लगातार की जाने वाली अपील को देखते हुए जिलाधिकारी ने इस आदेश पर आखिरकार मोहर लगा दी है। बता दें पिछले काफी समय से अभिभावक बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे।
मौसम ने इस तरह करवट बदली है कि बच्चे अलाव और हीटर के बिना रह नहीं पा रहे हैं ऐसे में अभिभावक स्कूल प्रशासन से लगातार छुट्टी की घोषणा की मांग कर रहे थे।
कारण यही बताया जा रहा है कि रोज अल सुबह बच्चों को कड़ाके की ठंड में तैयार कर स्कूल भेजना वहीं कोहरे में होने वाले एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं की आशंकाओं से दिनभर अभिभावक चिंतित रहते थे।
मथुरा में भी हुई Winter Vacation की घोषणा
आगरा के जिलाधिकारी ने कक्षा 1ली से 12वीं तक के सभी विद्यालयों के लिए 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किए हैं।
जिलाधिकारी के यह आदेश आगरा के स्टेट बोर्ड, CBSE बोर्ड, ICSE बोर्ड सभी को मानने होंगे। वहीं आगरा के साथ-साथ मथुरा के स्कूलों को भी 14 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय पारित कर दिया गया है।
कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगरा और मथुरा में फिलहाल 1 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक की अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि अन्य जिलों में भी मौसम की स्थिति को देखते हुए जल्द ही अवकाश जारी कर दिए जाएंगे।