IND Vs AUS Test : आज से शुरू हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने टॉस जीते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और भारत की सारी टीम डेढ़ सौ के अंदर पवेलियन पहुंच गई।
भारत की तरफ से विराट कोहली सहित कई बड़े बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे। हालांकि इस दौरान कएल राहुल के आउट को लेकर भी हंगामा देखने को मिला। कई दिग्गज ने केएल राहुल को दिए गए गलत आउट पर सवाल खड़े किए हैं।
EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी जानकारी, 30 नवंबर तक पूरा करें यह कार्य वरना निष्क्रिय हो जाएगा खाता
ऑस्ट्रेलिया की टीम घर पर ही ढेर
इसी बीच पहली पारी में टीम इंडिया पर दबाव के बाद आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत की। हालांकि भारतीय टीम बल्लेबाजी में भले ही ज्यादा कुछ ना कर पाई हो लेकिन गेंदबाजी में भारत में चढ़कर अपना खेल दिखाया है और दिन के अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम को उसके घर पर ही ढेर कर दिया। पिछले 8 साल में ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐसा हाल नहीं देखा गया है। आज भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया टीम ने घुटने टेक दिए और यह उनके लिए एक शर्मसार करने वाला दिन साबित हुआ।
भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन बना सकी
बता दे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के कप्तान बुमराह ने बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम जहाँ पहली पारी में 150 रन बना सकी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में छह विकेट होकर 67 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। हर्षित राणा को भी एक सफलता मिली।
क्या है आंकड़े
बात आंकड़ों की करें तो इससे पहले 1980 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ ह, जब टीम अपने घर में टेस्ट मैच खेल रही हो, जहां 40 रन पर उसके पांच विकेट चले गए थे। 2018 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह हाल किया था। साउथ अफ्रीका के सामने उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से घुटने टेक दी थी। तब 17 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खो दिया था। भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन पर अपने 5 विकेट गवा दिए और 67 रन पर छठे विकेट के साथ आज दिन का खेल समाप्त हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया टॉप आर्डर ध्वस्त
ऐसे में खेल के पहले दिन भारत अपना दबदबा बनाए रखने में कायम रहा है और अभी भी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए भारत से काफी पीछे चल रही है। टीम इंडिया के गेंदबाजी की शुरुआत होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टॉप आर्डर को ध्वस्त करने में बुमराह की बहुत भूमिका रही। बैक टू बैक उन्होंने तीन विकेट झटके जबकि स्टीव स्मिथ को भी गोल्डन डक कर पवेलियन भेज दिया। वहीं दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपनी झोली में डालें।