DA Hike: कर्मचारियों पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को इस बार फिर से बढ़ाया गया है। उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसद की वृद्धि की गई है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53% महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में राज्य की सरकारी अधिकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी है।
महंगाई भत्ते में वृद्धि की अधिसूचना जारी
नए साल में ही उन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत बड़ा तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। 24 दिसंबर को हुए कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दिया है।
महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53%
दिसंबर अंत में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों को उनके वेतन का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता के रूप में उपलब्ध कराने की मंजूरी दी गई थी। जिसके साथ उनका महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो गया है।
अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी निश्चित
राज्य में कर्मचारियों को वर्तमान में 50% महंगाई भत्ते का लाभ दिया जा रहा था। जुलाई 2024 से नई दरों को लागू किया गया है।ऐसे में जुलाई से दिसंबर तक के एरियर राशि का भी कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा।
राज्य सरकार के रिटायर्ड कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ समान रूप से मिलने वाला है। ऐसे में 3 लाख से अधिक सरकारी अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी निश्चित मानी जा रही है।
School Time Changed : स्कूलों के समय में बदलाव, डीएम का आदेश जारी, अब इतने बजे तक लगेगी कक्षाएं
झारखंड के सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया कि राज्य के सभी सेवा वर्ग जिनके वेतनमान सातवें वेतन संरचना का पुनरीक्षण संस्थान वेतन पुणोरीक्षण 1 जनवरी 2016 से प्रभावित किया गया है। उन्हें 1 जुलाई से के प्रभाव से वेतन का 53% महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जाएगा।
साथ ही झारखंड सेवा संहिता की परिभाषित नियम 34 ए के अनुसार मूल वेतन पर महंगाई भत्ता भुगतान किया जाएगा। इसमें विशेष वेतन इत्यादि को शामिल नहीं किया जाएगा।
माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से एरियर के नगद भुगतान या जीएफ में समायोजन को लेकर अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। फिलहाल एरियर पर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।