Kisan Credit Card : किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की स्कीम जारी की जाती है। इनमें केसीसी किसानों के लिए सबसे लोकप्रिय स्कीम है।
साल 1998 में किसानों के लिए लोन प्रक्रिया को सरल बनाने की शुरुआत के साथ ही केसीसी स्कीम को तैयार किया गया था।
इसमें किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन दिया जाता है। इस स्कीम में किसानों को चार प्रतिशत की बेहद किफायती ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है, जो किसानों के लिए बेहद लाभकारी होता है।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्षों जबकि अधिकतम आयु की सीमा नहीं है। इस स्कीम में किसानों को अधिकतम 3 लाख तक का लोन दिया जाता है। अधिकतम लोन की अवधि 5 साल की हो सकती है। किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी को भी 5 साल तक रखा जाता है।
पहले किसान क्रेडिट कार्ड लोन में 1.60 लाख रुपए से अधिक होती है तो लोन की गारंटी की जरूरत होती थी लेकिन हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने गारंटी फ्री लोन की सीमा को 2 लाख रूपए कर दिया है।
ऐसे में किसानों को 2 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है।
जरूरी दस्तावेज
इसके लिए जरूरी दस्तावेज की बात करें तो एप्लीकेशन फॉर्म के अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट मतदाता, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राजस्व अधिकारी के प्रमाणित भूमि का प्रमाण और फसल पैटर्न के साथ 2 लाख रूपए से अधिक के लोन के लिए सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
यह है प्रक्रिया
- अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाएं।
- आप ऑप्शन की लिस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड को चुने।
- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद वेबसाइट आपको एप्लीकेशन पेज पर ले जाएगा।
- सारी डिटेल के साथ फॉर्म को भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलेगा।
- स्कीम के योग्य अगर आप हैं तो बैंक 3 से 4 वर्किंग डेज में आपसे संपर्क कर सकते हैं।