कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD Constable Vacancy 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत SSC कांस्टेबल की सैलरी स्ट्रक्चर को भी बताया गया है, जिसके बाद GD कांस्टेबल को सेलेक्ट होने पर मिलने वाली सैलरी और उसकी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया है।
चयन आयोग का नोटिफिकेशन
इस नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया गया है कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार GD लेवल 3 में 21700 से लेकर 59,100 तक की सैलरी दी जाने वाली है। इसके साथ ही अलाउंस भत्ते की भी सुविधा मिलने वाली है।
सैलरी के अलावा उम्मीदवारों को SSC जीडी, जॉब प्रोफाइल, जिम्मेदारियां और करियर ग्रोथ के बारे में भी पता होना आवश्यक होता है।
अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में लगे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
SSC GD की कितनी होगी सेलेरी
आपको बता दे की, SSC GD में सैलरी इन हैंड 23527 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी, वही चुने गए उम्मीदवारों का वार्षिक पैकेज ₹3 लाख से लेकर 7 लाख 20 हजार प्रति वर्ष तक ठीक किया गया है।
इस तरह होगा सैलरी स्ट्रक्चर
इस समय नए नियमो के अनुसार नवनियुक्त जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के अकाउंट में 23,527 रुपये तक सैलरी दी जाने वाली है।
Read More:
SSC GD का सैलरी स्ट्रक्चर
SSC GD का सैलरी में निम्न चीजो को शामिल किया गया है, जिसमे –
नेट सैलरी – 23,527 रुपये
हाउस रेंट अलाउंस (HRA)- 2,538 रुपये
डियरनेस अलाउंस (DA)- 434 रुपये
बेसिक सैलरी – 21,700 रुपये
ट्रांसपोर्ट अलाउंस- 1, 224 रुपये
कुल कमाई- 25,896 रुपये
CGHS, CGEGIS,पेंशन के डिडक्शन के बाद- 125 + 30 + 2214= 2369 रुपये
SSC GD को मिलेगी सैलरी स्लिप
SSC GD के कर्मचारी को अब सेलेरी के साथ सैलरी स्लिप भी दी जाएगी जिसमे वह सैलरी से जुड़ी हुई तमाम जानकारीया देख पायेगे।
Read More:
सैलरी स्लिप के माध्यम से उम्मीदवार जान पाएंगे कि सैलरी में अलाउंस के लिए कितने रुपयों का डिडक्शन हुआ है और उसकी क्या क्या वजह रही है।
इन अलाउंस को किया जाएगा शामिल
मेडिकल फैसिलिटीज, एनुअल पेड लीव्स सिक्योरिटी अलाउंस, डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन स्किम, फील्ड अलाउंस।