Sarkari Job 2024 : यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो शिक्षक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। उनके लिए नई भर्ती निकाली गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसाइटी द्वारा भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। तकनीकी सहायक, डाटा मैनेजर, MIS सहायक, मल्टी टास्किंग अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर आवेदन की मांग की गई है।
समिति के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीद www.nrrms.com पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वही आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर रखी गई है।
बता दे की नेशनल और रिक्रिएशन मिशन सोसाइटी (NRRMS Recruitment) ने वैकेंसी दीनदयाल उपाध्याय और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए निकली है। छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य के लिए इन भर्तियों को निकाला गया है। जिन में कुल 4000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है।
पद का विवरण
जिसमें जिला प्रोजेक्ट ऑफिसर के 63 , अकाउंट ऑफिसर के 128 , टेक्नीशियन असिस्टेंट के 221 , डाटा मैनेजर के 407 , MIS मैनेजर के 313 , MIS असिस्टेंट के 594 , मल्टी टास्किंग के 561 सहित कंप्यूटर ऑपरेटर के 776 और फील्ड कोऑर्डिनेटर के 716 पद निर्धारित किए गए हैं।
योग्यता
योग्यता की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो लिखित परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज और क्वांटिटी एप्टिट्यूड के 150 , कंप्यूटर नॉलेज के 50 और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट प्रैक्टिकल के 50 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य, ओबीसी EWS को 350 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए निर्धारित की गई है। बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 250 रुपए किया गया है 0।