Sarkari Naukri 2025 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल BRO में 400 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता की बात करते उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं प्राप्त होना आवश्यक है। इसके साथ उन्होंने ट्रेड में भी अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की मिनिमम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों पर भर्ती
इसके साथ ही भर्ती अभियान में कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी। MSW रसोईया के लिए 153 पद, एमएसडब्ल्यू राजमिस्त्री के 172 पद, एमएसडब्ल्यू लोहार के 75 पद और एमएसडब्ल्यू मेस वेटर के 11 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।