Anganwadi Centers Winter Vacation : प्रदेश में शीतलहर का कहर बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को राहत देने के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। वही शीतकालीन अवकाश घोषित होने की वजह से लगातार 8 दिनों तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
Honorarium Hike : इन शिक्षकों को बड़ा झटका, वेतन वृद्धि में होगी देरी, अटका मानदेय बढ़ोतरी का मामला
14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी घोषित
जयपुर में भारी शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को राहत देते हुए छुट्टी की घोषणा की गई है। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को 14 जनवरी तक सर्दी की छुट्टी घोषित की गई है।
आदेश भी जारी
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। 2 जनवरी को जारी किए गए आदेश में कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने स्पष्ट किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र के तीन से 6 वर्ष की आयु के बच्चे के 3 से 11 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गई है।
टेक होम राशन के रूप में गर्मपूरक पोषक
इनको दिए जाने वाले गर्मपूरक पोषक टेक होम राशन के रूप में उन्हें दिए जाएंगे। जबकि अन्य सेवाएं जैसे मातृ शिशु स्वस्थ और पोषण दिवस सहित टीकाकरण की गतिविधि पहले की भांति अपने निर्धारित समय पर संचालित की जाएगी।