JEE Advanced 2025 : IIT JEE के छात्रों को एक बार फिर से बड़ी राहत मिली है। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए योग्यता मानदंड जारी किए हैं। इन मानदंड में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिसके साथ इन मानदण्ड को पूरा करने वाले छात्र ही JEE एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
JEE मेंस परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन प्रयास की संख्या, आयु सीमा सहित 12वीं की परीक्षा में उपस्थित और IIT से पहले प्रवेश जैसी बातों को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं एक बार फिर से JEE एडवांस्ड परीक्षा के अटेम्प्ट में भी बढ़ोतरी की गई है।
तेजी से फैल रही है गंभीर बीमारी, नहीं दिखाई देते Silent Pneumonia के लक्षण, ऐसे करें बचाव
JEE की नई गाइडलाइन तैयार
JEE की नई गाइडलाइन से संबंधित जानकारी के मुताबिक भारतीय और विदेशी नागरिक के लिए इसे तैयार किया गया है। JEE एडवांस्ड के जो छात्र JEE 2025 से परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आयु सीमा
JEE एडवांस्ड में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। जिनमें आयु सीमा के अलावा परफॉर्मेंस और अटेम्प्ट पर बड़ा निर्णय लिया गया है। JEE एडवांस्ड के लिए आयु सीमा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद हुआ हो। हालांकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी की उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा में छूट की पात्रता दी गई है।
अटेम्प्ट की अनुमति
इसके साथ उम्मीदवार छात्रों को JEE एडवांस्ड परीक्षा में अधिकतम तीन प्रयास यानी अटेम्प्ट की अनुमति दी गई है। बता दे कि इससे पहले केवल दो बार ही JEE परीक्षा में शामिल हो सकते थे। अब छात्र प्रयासों को 3 साल तक सीमित रख सकते हैं।
अहर्ता
इसके अलावा JEE एडवांस्ड 2025 के लिए अहर्ता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बैचलर आफ इंजीनियरिंग- बैचलर आफ टेक्नोलॉजी पेपर में शीर्ष 250000 रैंकर्स में शामिल होना होगा। पेपर JEE मैन्स 2025 के पेपर 1 कहलाता है।
शॉर्टलिस्ट वितरण भी तैयार
हर श्रेणी के लिए शॉर्टलिस्ट वितरण भी तैयार किया गया है। ओबीसी और गैर क्रीमी लेयर के लिए 27%, सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10%, अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5% अनुसूचित जाति के लिए 15% और 40.5% सभी उम्मीदवारों के लिए शॉर्टलिस्ट वितरण की प्रक्रिया रखी गई है।
परीक्षा में पात्र उम्मीदवार
- अगर कोई छात्र पहले से IIT में एडमिशन ले चुका है तो भले ही उसने ऑनलाइन रिपोर्टिंग की हो। ऐसे छात्र JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा देने के पात्र नहीं होंगे।
- हालांकि जो उम्मीदवार 2024 में पहली बार किसी आईआईटी में प्रारंभिक पाठ्यक्रम में भर्ती हुए थे। वह JEE एडवांस्ड 2025 के लिए उपस्थित होने की पात्रता रखेंगे।
- JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा में पात्र होने के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स और केमिस्ट्री को अनिवार्य विषय के रूप में लेकर 2023 24 और 25 में पहली बार कक्षा 12वीं परीक्षा में शामिल होना होगा।
- ऐसे उम्मीदवार जो 2022 या उससे पहले 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वह विषयों के संयोजन या संख्या की परवाह किए बिना परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।